Akshay Kumar Networth :

अक्षय कुमार का सरनेम भाटिया (Bhatia) है। उनका पूरा नाम राजीव हरिओम भाटिया है। उन्होंने अपने करियर में अक्षय कुमार नाम का इस्तेमाल किया। हे एक भारतीय अभिनेता, चित्रपट निर्माता और टेलिव्हिजन के व्यक्तिमत्व है|वह मुख्य रूप से टेलीविजन करते है !

Akshay Kumar

Akshay kumar एक मशहूर अभिनेता, फिल्म निर्माता और मार्शल आर्ट्स में भी मशहूर हैं, अक्षय कुमार ने पहली फिल्म सौगंध से फिल्म इंडस्ट्री से अपने कैरियर की शुरुआत की है। अक्षय कुमार अब तक 130 फिल्मों में काम कर चुके हैं, उन्हें कहीं फिल्मों के लिए फिल्म फेयर अवार्ड में मिल चुके हैं।

उन्हें फैंस खिलाड़ियों के खिलाड़ी के नाम से जानते हैं, साथ ही अक्की भी कहते हैं। अक्षय कुमार ने कनाडियन नागरिकता ले रखीं है, लेकिन वह भारत देश के सविधान की पालना करते हैं। उन्हें फैंस देश भक्त हीरो भी मानते हैं क्योंकि वे जब भी देश में कोई परेशानी या आपदा आती है तो वह आर्थिक मदद करते हैं।

अक्षय कुमार उर्फ राजीव भाटिया का जन्म 9 सितंबर 1967 को भारत के अमृतसर शहर में हुआ है, उनके पिताजी का नाम श्री हरिओम भाटिया है, जो कि भारतीय सेना में एक आर्मी ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। अक्षय कुमार की माता का नाम श्री मती अरुणा भाटिया और अक्षय कुमार की एक बहन है, जिसका नाम अलका भाटिया हैं। उनकी शादी राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से साल 2000 में हुई थी, उनके दो बच्चे हैं बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा है।

वह अपने परिवार के साथ खुशहाल ज़िन्दगी जी रहे हैं। आप तो अमृतसर में हुआ लेकिन अक्षय कुमार का बचपन चांदनी चौक की तंग गली मालीवाड़ा के मकान नंबर 1180 में बीता है। उनके पिता अधिक समय अमृतसर से बाहर रहते थे, इसलिए लिए उनकी मा उन्हें दिल्ली ले आई थी दिल्ली में ही अक्षय कुमार की स्कूली शिक्षा प्रारंभ हुई है।

राजीव भाटिया अर्थात अक्षय कुमार का पड़ाई में मन नहीं लगने के कारण उन्होंने 12 वी के बाद पढ़ाई छोड़ दिया था और जॉब की तलाश करने लग गए हैं। कुछ समय बाद अपने माता पिता से पैसे इक्कठे करव के बैंगकॉक मार्शल आर्ट्स सीखने चले गए, वहा पर वह पांच साल रहे हैं।

मार्शल आर्ट्स में अक्षय कुमार को ब्लैक बेल्ट प्राप्त है। अक्षय कुमार कहते हैं कि मैंने बैंगकॉक में के एक होटल में कुकिंग का काम भी किया है।Bangladesh से आने के बाद अक्षय कुमार मुंबई में बच्चो को मार्शल आर्ट्स सीखने लग गए हैं जिससे वह पांच सौ रुपए महीने तक कमा लेते थे। और उनका जीवन अच्छे से बित रहा था अक्षय कुमार मुंबई में अपने इंस्टीट्यूट भी चलाते थे।

Akshay Kumar को फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ पता नहीं था, उन्होंने मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत की है। लोखंडवाला के एक जिम के लिए पोस्ट मॉडल का काम किया, जिससे उन्हें पांच हजार रूपए मिले थे अक्षय कुमार ने उन पैसों से डांस एक्टिंग क्लासेज जॉइन की, साथ में स्टंट्स भी करते थे।

एक दिन स्टंट करते वक्त फोटोग्राफर जयेश सेठ ने अक्षय कुमार का फोटो लिया, जो फैमिना मैग्जीन में छपा वहीं से अक्षय कुमार की फिल्म इंडस्ट्री में घुसने की राह तैयार हो गई।

वह फोटो मशहूर फिल्म निर्माता प्रमोद चक्रवती ने देखा, तो उन्होंने करिश्मा कपूर के साथ दीदार फिल्म के लिए साइन कर लिया। फिर जयेश सेठ ने अक्षय कुमार से कहां, ” तुम्हारी मूंछें और बाल लंबे है, तुम्हारा कोई स्टाइल ही नहीं है, खुद का स्टाइल बनाओ तो फिल्म हिट हो जाएगी।”

उन्होंने वैसा ही किया और दीदार हिट हो गई, उसके बाद खिलाड़ी फिल्म रिलीज हुई, जिसने हीरो बना दिया। अब अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार है, वे कहते हैं। “सफलता वह खुशी है, जो बेहद मुश्किलों के बाद मिलती है |”

“वह कहते हैं कि सफलता की राह सदा बनती ही रहती है, सफलता का अर्थ कहीं पहुंच जाना भर नहीं है, किसी के लिए यह शोहरत है तथा किसी के लिए मान सम्मान” दुनियां आपको हमेशा सिर माथे पर इसलिए उठाए नहीं रखेगी की आप अच्छे आदमी है। यह बात कुछ ऐसी है, जैसे कि बैल आपको इसलिए सिंग नहीं मारेगा की आप शाकाहारी है।

इस लिए विशाल बरगद की तरह सोचिए, कुकुरमुतों की तरह नहीं। यदि चरित्र छोटा होगा, तो आप ऊंचाई कैसे नाप पाएंगे, जबकि दुनिया का बेहतर ज्ञान उस ऊंचाई पर मिलता है, जहां पर लिखा होता है, सीधे चलो क्योंकि तिरछे चलने पर संभलना मुश्किल होता है। जीवन में सफल होने के लिए आपको हर समय और हर दिन अनुशासन में रहना सीख लेना चाहिए क्योंकि इसके बिना सफलता मिलना उतना ही मुश्किल है जितना पेट्रोल के बिना गाड़ी का चलना।

अक्षय कुमार कहते हैं कि मैंने आज तक कभी भी उगता हुआ सूरज नहीं देखा है, वह सूरज उगने से पहले उठ जाते हैं और रात को दस बजे सो जाते हैं। उनका कहना है कि मेरे अनुशासन में रहने से ही मै साल में पांच फिल्म कर पाता हूं, और हर क्षेत्र में सफल होने का यही राज है। चाहे हैल्थ हो या लाइफ सफल होने के लिए आपको अनुशासन में रहने की जरूरत है।

  • अक्षय कुमार पार्टी में जाना पसंद नहीं करते हैं
  • वह अपने हैल्थ और फिटनेस का अच्छे से ध्यान रखते हैं
  • कुमार नॉनवेज फूड खाते हैं
  • वह हर साल पांच फिल्म करते हैं
  • Akshay कुमार देश में हर मुश्किल के समय आर्थिक मदद करते हैं
  • जीवन में कभी हार नहीं मानते है, यही कारण है कि लगातार 10-15 फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी वह मेहनत करते रहें।
  • हर कार्य समय पर करते हैं, वह टाइम मैनेजमेंट के अनुसार चलते हैं
  • अपने बच्चो से बेहद प्यार करते हैं, इस लिए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे बेटे आरव को पेंटिंग बनाना पसंद है।

Forbes 2020 के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेता है, और विश्व में सबसे अधिक पैसे कमाने वाले में अक्षय कुमार 52 नंबर पर आते हैं। 2020 में अभिनेता अक्षय की कमाई $48.5 million dollars की हैं, और उनकी कूल net worth 240 million dollars की हैं।

  • प्रोडक्शन कंपनियाँ। अक्षय के पास केप ऑफ गुड फिल्म्स है, जो रुस्तम, पैड मैन, मिशन मंगल, गुड न्यूज़, टॉयलेट: एक प्रेम कथा और सूर्यवंशी जैसी हिट फिल्मों का बैनर है। …
  • क्लोथिंग लाइन। …
  • कबड्डी टीम। …
  • उनके पास मौजूद संपत्तियाँ। …
  • सुपर लग्जरी कारें। …
  • निजी जेट।
  • जिसमें रोल्स-रॉयस फैंटम,
  • मर्सिडीज-बेंज जीएलएस
  • बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर
  • मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास
  • टोयोटा वेलफायर

इस Success story of Akshay Kumar in hindi से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आप को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली होगी। दोस्तो जीवन में सफल होने के लिए और इतिहास रचने के लिए हमें सफल लोगों की सफलता की कहानी पड़ते रहना चाहिए।

हम आपको इस website पर रोज एक successful बनाना आदमी की कहानी पब्लिश करते हैं। इसलिए आप billionairenetworth.com वेबसाइट को फॉलो जरूर करें और यह Success Story Of Akshay Kumar को सभी दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।

अक्षय कुमार उर्फ राजीव भाटिया का जन्म…… को भारत के अमृतसर शहर में हुआ है I

9 सितंबर 1967

अक्षय कुमार ने…… नागरिकता ले रखीं है I

कनाडियन

अक्षय कुमार अब तक…..फिल्मों में काम कर चुके हैं I

130

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top