अमित बढ़ाना आज के समय के जाने-माने यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब चैनल “अमित बढ़ाना” के 2 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं। वह यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाते हैं। इनके यूट्यूब वीडियोस युवाओं के बीच खासे पसंद किए जाते हैं।

Introduction :
अमित बढ़ाना आज के समय के जाने-माने यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब चैनल “अमित बढ़ाना” के 2 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं। वह यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाते हैं। इनके यूट्यूब वीडियोस युवाओं के बीच खासे पसंद किए जाते हैं। उनका चैनल भारत में सबसे अधिक देखा जाने वाला यूट्यूब चैनल है। उन्होंने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 18 फरवरी 2012 में की थी। फेसबुक के लिए सबसे पहले इन्होंने वीडियो बनाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
अमित का कहना है अगर आपके अंदर काबिलियत हैं तो आप एक साधारण चीज को भी पॉपुलर बना सकते हैं। जरूरी नहीं एक इंटरटेनिंग वीडियो बड़े सेट पर 5-10 बड़े कैमरे के साथ ही बनाया जाए। अगर आप यूट्यूब पर अपनी वीडियो डालना चाहते हैं तो ये न सोचे ये चलेगी या नहीं। बस बनाकर डाल दें। सफलता एक न एक दिन जरूर मिलेगी.
Biography :
अमित भडाना का जन्म 7 सितंबर 1994 को दिल्ली के जोहारीपुर गांव में हुआ। अपनी स्कूली समय से ही अमित एक होनहार छात्र रहे हैं। उन्होंने लॉ की पढ़ाई है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अमीत बड़े होकर वकील बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और सोच रखा था। बचपन से ही अमित को लोगों को हंसाना और एंटरटेन करना अच्छा लगता है।
मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले अमित ने साल 1999 में अपने पिता को खो दिया था। जब उनके पिता का देहांत हुआ तो अमित काफी छोटे थे।अमित के चाचा और उनकी दादी ने उन्हें पाला। एक समय ऐसा भी था जब अमित क्रिकेट खेलने गए तो इनके चाचा ने इनका बल्ला तोड़ दिया। उस दिन अमित बहुत रोए और उसके बाद से ही क्रिकेट खेलना बंद कर दिया। घर में सबसे बड़े होने की वजह से अमित के उपर बहुत जिम्मेदारियां थी।
जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया था उस दौरान परिवार वालों को मालूम नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे घरवालों को मालूम चला। अमित वीडियो की स्क्रिप्ट खुद ही लिखते हैं। वहीं वीडियो की शुटिंग उनका एक दोस्त करता है। उसके बाद पूरे वीडियो की एडिटिंग भी खुद अमित करते हैं।अमित का कहना है कि आज मेरा चैनल पॉपुलर है लेकिन ये रातोंरात नहीं हुआ है, इसके पीछे कई सालों की मेहनत लगी है। बहुत समय के बाद कामयाबी हाथ लगी है।

Amit Career :
अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अमित ने लॉ कालेज में दाखिला लिया। अपनी छुट्टियों के दौरान अमित ने एक वीडियो जब करके पेसबुक पर डाला। अमित के इस वीडियो को लोगों ने काफी पंसद किया। अपनी इस छोटी सी सफलता से अमित काफी खुश थे। तभी उनके एक दोस्त ने अमित को इस काम के उत्साहित किया। इसके बाद अमित ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने का सिलसिला जारी रखा।
अमित ने 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उस दौरान यूट्यूब पर ज्यादा सक्रिय नहीं थे। अनुभव के लिए शुरूआत में एक वीडियो डाला तो लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला। उसके बाद में अमित अपने दोस्तों के साथ मिल कर वीडियो बनाते हैं और सभी मिलकर शूट करते हैं। इतना ही नहीं अमित भड़ाना अब ब्रांड बन चुके हैं। जिनके वीडियो डालते ही कुछ घंटो में ही मिलियन व्यूज आ जाते हैं। अमित की फैंन फॉलोविंग भी इतनी है की कई बॉलिवुड के दिग्गज भी फेल है।
फिल्म बॉर्डर पर बनाए गए इनके वीडियो को लोगों ने खूब सराहा। इस रिस्पांस को देखने के बाद अमित ने अलग अलग तरह के वीडियो और कंटेट बनाने का फैसला किया। इसके बाद अमित ने ऐसे कंटेट बनाने का निर्णय किया जिसे पूरा परिवार बैठकर देख सके। हालांकि वो खुद कैमरे के सामने आने में झिझक महसूस कर रहे थे। लेकिन अपने दोस्त की मदद से इस झिझक को खत्म किया और खुद के वीडियो बनाने लगे। अमित द्वारा हरियाणवी भाषा में बनाए गए वीडियो को लोगों ने जमकर पसंद किया। आज उनके यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
Awards For Amit :
अमित ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो यूट्यूब पर वीडियो देखते थे तो उन्हें देसी स्टाइल गायब नजर आता था। इसी के चलते नया आईडिया दिमाग में आया। अमित ने देशी अंदाज में बहुत से वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए जिसका नतीजा भी सबके सामने हैं। यूट्यूब पर अमित की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वीडियो अपलोड करने के कुछ समय बाद ही वीडियो ट्रेंड करने लगता है। वीडियो के व्यूज मिलियंस में होते हैं। इनकी पाप्युलैरिटी की वजह से ही अमित भडाना को इस साल के दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार में यबट्यूब क्रिएटर ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया है।
Amit Networth :
Youtube Subscribers | 24.5M |
YouTube Channel | Amit Bhadana |
Net Worth | 80 crore INR |
Instagram ID | theamitbhadana |
Channel Founded On | 2017 |
Source of Income | Acting YouTube Brand Endorsements |
Investment :
- पारिवारिक डेयरी व्यवसाय में निवेश:
- परिवर्तन:अमित भड़ाना बैंक मैनेजर से पारिवारिक डेयरी व्यवसाय में आ गए, जिसे अब वे ही संभालते हैं।
- आधुनिकीकरण:उन्होंने डेयरी फार्म के आधुनिकीकरण में निवेश किया है और वे दूध वितरण के लिए अपने अभिनव दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं, जिसमें एक लग्जरी ऑडी का उपयोग करना भी शामिल है।
- अद्वितीय दृष्टिकोण:उन्होंने दूध वितरण के लिए अपने अनूठे दृष्टिकोण के लिए स्थानीय मान्यता प्राप्त की, जिसमें लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की एक लग्जरी ऑडी ए3 कैब्रियोलेट का उपयोग किया गया।

Amit Badhana Networth
Car Collection :
- Volkswagen Golf GTI
- Honda CB1000 Hornet SP
Conclusion :
इस Success story ofअमित भडाना in hindi से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आप को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली होगी। दोस्तो जीवन में सफल होने के लिए और इतिहास रचने के लिए हमें सफल लोगों की सफलता की कहानी पड़ते रहना चाहिए I
हम आपको इस website पर रोज एक successful बनाना आदमी की कहानी पब्लिश करते हैं। इसलिए आप billionairenetworth.com वेबसाइट को फॉलो जरूर करें और यह Success Story Of अमित भडाना को सभी दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।
“अगर आपके अंदर काबिलियत हैं तो आप एक साधारण चीज को भी पॉपुलर बना सकते हैं।”
अमित भडाना का जन्म …….. को दिल्ली के जोहारीपुर गांव में हुआ।
7 सितंबर 1994
अमित भडानाने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत ……. में की थी।
18 फरवरी 2012
अमित ने कौनसे साल में अपने पिता को खो दिया था।
1999