आमिर खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय के अंदाज से लाखों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है और अपने अभी तक के फिल्मी करियर में कई सुपर-डुपर हिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

Introduction
आमिर खान एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक अच्छे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी एक्टिंग को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर के लोगों द्वारा सराहा जाता है। हालांकि, उन्हें सफलता यूं ही नहीं मिल गई, बल्कि उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए कई संघर्षों का सामना करना पड़ा है|
Biography
आमिर का जन्म ताहिर हुसैन (फिल्म निर्माता) और जीनत हुसैन के बड़े बेटे के रूप में मुंबई में 14 मार्च 1965 को हुआ था। आमिर का फैमिली बैकग्राउंड फिल्म जगत से तालुक्कात रखता था। उनके पापा फिल्म निर्माता थे और उनके अंकल नासिर हुसैन भी फिल्मों में काम करते थे। आमिर खान अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़े है, उनके एक भाई है, फैसल खान और दो बहने, फरहत और निखत खान।आमिर खान की शादी 18 अप्रैल 1986 को रीना दत्ता से हुई थी I
जिसने क़यामत से क़यामत तक में छोटी सी भुमिका निभाई थी। शादी के बाद दोनों को जुनैद और इरा दो बच्चे हुए। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी, दोनों से साल 2002 में एक-दूसरे को तलाक दे दिया।हालांकि, दोनों बच्चों की कस्टडी रीना को ही दी गई थी। इसके बाद 28 दिसम्बर 2005 को, आमिर ने किरन राव के साथ दूसरी शादी की। शादी के बाद साल 2011 में दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम आजाद राव खान रखा।

Career
आमिर खान के माता-पिता नहीं चाहते थे कि आमिर एक्टर बनें, वे उन्हें डॉक्टर या फिर इंजीनियर के रुप में देखना चाहते थे I पसंद नहीं करते हैं।आमिर ने अपनी शुरुआती शिक्षा पेटिट स्कूल से पूरी की और फिर उन्होंने मुंबई के सेंट एंस स्कूल में एडमिशन लिया। इसके बाद-10वीं की पढ़ाई उन्होंने महिम की बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्राप्त की।अपने स्कूल के दिनों में उनका पढ़ाई से ज्यादा मन खेल-कूद में लगता था I
उन्हें टेनिस खेलना बेहद पसंद था। अपनी 12वीं की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज से प्राप्त की।आमिर खान सबसे पहले एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म जगत में आए। उन्होंने साल 1984 में फिल्म होली से डेब्यू किया था। फिर उन्हें साल 1988 में आयी फिल्म क़यामत से क़यामत तक के लिए अपनी पहली कमर्शियल सफलता मिली।
Film Career
उनकी सबसे सफल फिल्मों में रोमांटिक ड्रामा दिल (1990 में माधुरी दीक्षित के साथ), रोमांटिक राजा हिन्दुस्तानी (1996 में करिश्मा कपूर के साथ), और ड्रामा फिल्म सरफरोश (1999 में सोनाली बेंद्रे के साथ) भी शामिल है। हिंदी फिल्मो के अलावा उन्होंने एक कैनेडियन-भारतीय फिल्म अर्थ (Earth) (1998) में भी अभिनय किया है।साल 2001 में, आमिर खान ने एक प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की और अपने प्रोडक्शन में पहली फिल्म ‘लगान’ रिलीज़ की यह फिल्म आलोचकों और कमर्शियल लोगो की नज़र से सफल रही और साथ ही इसे सर्वश्रेष्ट विदेशी भाषा फिल्म (Best Foreign Language Film) के लिए 74 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की अधिकारिक सूची में चुन लिया गया।
उनकी फिल्म ‘लगान’ को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का दर्जा दिया गया। आमिर ने साल 2006 में फिल्मों के डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया। साल 2007 में उन्होंने सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर का निर्माण किया।आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा न सिर्फ बॉलीवुड फिल्म जगत में मनवाया है, बल्कि छोटे पर्दे में भी एक होस्ट के तौर पर उन्होंने लाखों दर्शकों के दिल में अपने लिए जगह बनाई है।उन्होंने साल 2012 में” सत्यमेव जयते” शो को होस्ट किया था। इस शो के माध्यम से आमिर ने तमाम सामाजिक मुद्दों को उठाया था, उनके इस शो ने काफी पॉपुलैरिटी भी हासिल की थी। इस शो के तीन सीजन आए थे, और सभी सीजन ने खूब टीआरपी बटोरी थी।
Life Style Amir Khan
आज करोड़ों रुपए की हिट फिल्म बनाने वाले आमिर को बचपन में काफी आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। उनके पिता ने आर्थिक मद्द के लिए कई लोगों से उधार रुपए ले रखे थे, जिनके अक्सर पैसे मांगने के लिए फोन भी आते रहते थे। वहीं आमिर को हमेशा फीस न देने की वजह से स्कूल से निकाले जाने का भी डर सताता रहता था।आमिर के माता-पिता उस समय अपने अनुभव के आधार पर खान द्वारा लिए गए इस निर्णय के विरोध में थे। लेकिन, आमिर खान शुरु से ही जज्बाती और अपने फैसलों पर अडिग रहने वाले थे I
इसलिए फिल्म इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाने के लिए बाद में वे अवांतर नाम के एक थिएटर समूह में शामिल हो गये थे, जहां एक साल तक वे परदे के पीछे की भूमिका निभाते रहे।उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कंपनी के ही एक गुजराती नाटक, केसर बिना में छोटी सी भुमिका अदा कर की थी। बाद में उन्होंने दो हिंदी नाटक और एक अंग्रेजी नाटक में अभिनय किया और फिर अपनी पढाई छोड़ने का फैसला किया।
Amir Khan Hit’s Films
- राजा हिन्दुस्तानी (1996)
- इश्क(1997)
- सरफरोश(1999)
- तारे जमीं पर (2007)
- 3 इडियट्स (2009)
- धूम 3( 2013)
- पी.के (2014)
Coming Soon Film
- लाल सिंह चड्ढ़ा
- मोगुल
- महाभारत
- सरफरोश 2

Amir Khan Awards
- आमिर खान को साल 2010 में उनके शानदार अभिनय के लिए भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्म भूषण से नवाजा था।
- साल 2003 में आमिर खान को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- आमिर खान को साल 2009 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज कपूर स्मृती विशेष गौरव पुरस्कार दिया गया था।
- आमिर को साल 2008 में फिल्म “तारे ज़मीन पर” के लिए बेस्ट डायरेक्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था।
बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर आमिर खान को चीन सरकार द्वारा साल 2017 में नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया पुरस्कार से भी नवाजा जा जुका है। - साल 2017 में फिल्म “दंगल” के लिए आमिर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
Famous Dialogue Amir khan
- जिंदगी जीने के दो ही तरीके होते है…एक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते रहो … या फिर जिम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की। (Movie: रंग दे बसंती )
- लड़ोगे तो खून बहेगा… और नहीं लड़ोगे तो ये लोग खून चूस लेगे। (फिल्म: गुलाम)
- दावा भी काम ना आये, कोई दुआ ना लगे… मेरे खुदा किसी को प्यार की हवा ना लगे। (Film: सरफ़रोश)
- बच्चो काबिल बनो, काबिल… कमियाबी तो साली झक मार के पीछे भागेगी…. (Movie: 3 इडियट्स)
Conclusion :
आमिर खान अपने करियर में बुरे दौर में कभी घबराए नहीं, बल्कि पूरी मेहनत के साथ काम करते रहे और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रुप में खुद को साबित किया। इसके साथ ही वे अपनी दरियादिली के लिए भी मशहूर है, सोशल एक्टिविटी में हमेशा आगे रहते हैं। उनके जीवन से हर किसी को सीखने की जरूरत है।
हम आपको इस website पर रोज एक successful बनाना आदमी की कहानी पब्लिश करते हैं। इसलिए आप billionairenetworth.com वेबसाइट को फॉलो जरूर करें और यह success story of आमिर खान को सभी दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।
बच्चो काबिल बनो, काबिल… कमियाबी तो साली झक मार के पीछे भागेगी…!!
FAQ
उन्होंने साल … में” सत्यमेव जयते” शो को होस्ट किया था I
2012
आमिर खान की शादी …… को रीना दत्ता से हुई थी I
18 अप्रैल 1986
आमिर खान का जन्म …. को हुआ था।
14 मार्च 1965