Sushant Singh Rajput Networth :

सुशांत सिंह राजपूत ऐसे अभिनेता में गिने जाते है जिन्होंने काफी कम समय में अपना नाम कमाया। फ़िल्म इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाई। सुशांत सिंह राजपूत का फ़िल्मी सफ़र काफी रोचक है।उन्होंने सबसे पहले करियर की शुरुवात छोटे पडदे पर की थी ।

Sushant Singh Rajput Networth

Introduction :

सुशांत सिंह राजपूत ऐसे अभिनेता में गिने जाते है जिन्होंने काफी कम समय में अपना नाम कमाया। फ़िल्म इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाई। सुशांत सिंह राजपूत का फ़िल्मी सफ़र काफी रोचक है।

उन्होंने सबसे पहले करियर की शुरुवात छोटे पडदे पर की। बहुत से अभिनेता ऐसे होते जो बड़े पडदे पर करियर की शुरुवात करते है। मगर सुशांत सिंह राजपूत के करियर की शुरुवात बिलकूल ही अलग है। उन्होंने सबसे पहले टीवी पर काम किया।

Biography :

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना शहर (भारत) में हुआ। उनके पिताजी के के सिंह सरकारी अफसर थे। उन्हें चार बहने है। उनकी माँ का 2002 में स्वर्गवास हो गया था। सुशांत सिंह राजपूत ने पटना के करेंस हाई स्कूल में पढाई की और आगे की पढाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में की। उन्होंने दिल्ली में दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। अभी इस कॉलेज को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी कहा जाता है।

सुशांत एकजुट थिएटर के ड्रामा में एक्टिंग कर रहे थे तभी ‘बालाजी टेलेफिल्म्स’ की टीम ने उन्हें एक्टिंग करते हुए देखा था और सभी काफी प्रभावित भी हुए थे। उन्होंने कुछ दिन बाद ही राजपुत को ऑडिशन के लिए भी बुला लिया था और उन्हें ‘किस देश में है मेरा दिल’ शो में प्रीत जुनेजा का किरदार निभाने का मौका मिला था।

Career :

जब सुशांत सिंह राजपूत दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे तो उन्होंने शियामक दावर के डांस क्लास में दाखिला लिया था। क्लास ज्वाइन करने के बाद ही उनके दिमाग में खयाल आया की उन्हें एक्टिंग में करियर करना चाहिए। क्यों की जिस क्लास में वो डांस सिख रहे थे वहा के कुछ छात्र बारी जॉन के ड्रामा क्लास में भी जाते थे। उन छात्रों का प्रभाव सुशांत सिंह पर भी पड़ा और उन्होंने भी उस क्लास में जाना शुरू कर दिया। वहापर उन्हें समझ में आया की वो बहुत ही अच्छी तरह से एक्टिंग कर सकते है और उन्हें एक्टिंग करना पसंद भी आ रहा था।

जून 2009 से सुशांत सिंह राजपूत ने पवित्र रिश्ता सीरियल में एक बहुत ही समझदार और गंभीर मानव देशमुख का किरदार निभाया था। इस सीरियल में जिस तरह से उन्होंने एक्टिंग की उसकी सभी ने बहुत तारीफ़ की। इस सीरियल में उन्होंने जो किरदार निभाया उसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ट अभिनेता पुरस्कार दिया गया और साथ ही सबसे मशहूर अभिनेता पुरस्कार से भी सम्म्नानित किया गया। यहाँ से ही उनके नए जिंदगी की शुरुवात हुई जिसकी वजह से उनका फिल्मो में जाने का रास्ता साफ़ दिख रहा था।

Sushantsingh Rajput Networth

मई 2010 में राजपूत ‘जरा नचके दिखा 2’ डांस रियलिटी शो में भी नजर आये थे। पवित्र रिश्ता सीरियल में उन्होंने साबित तो कर ही दिया था की वो एक अच्छे अभिनेता है मगर उन्हें डांस को ओर भी बेह्तर बनाना था इसीलिए उन्होंने डांस ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। जरा नच के दिखा शो में राजपुत मस्त कलंदर बॉयज टीम में थे। उन्होंने एक साथ “पवित्र रिश्ता” और जरा नचके दिखा 2 के लिए काम किया। मातृत्व दिवस के खास एपिसोड के लिए उनके टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और उनकी माँ को श्रद्धांजलि दी।

दिसम्बर 2010 में उन्होंने ‘झलक दिखला जा 4’ डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था। उस शो में उन्होंने कोरियोग्राफर शम्पा सोंथालिया के साथ में काम किया था। अक्टूबर 2010 में उन्होंने फ़िल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए परदेस जाना था इसीलिए उन्होंने “पवित्र रिश्ता” सीरियल को छोड़ देने का फैसला किया था।

जून 2017 में दिनेश विजन की ‘राबता’ फ़िल्म आयी थी। उस फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत कृति सेनन के साथ नजर आये थे।2018 में दो फ़िल्में चंदा मामा दूर के तथा केदारनाथ हिट देकर अपने प्रसंशकों की संख्या दुगुनी कर ली। साल 2019 में तीन फ़िल्में सोनचिड़िया , छिछोरे और ड्राइव देकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उन्हें टीवी सीरियल का हीरो कहते थे।

Networth :

  • पुणे में 4 बेडरूम वाला फ्लैट जिसकी कीमत 4.75 करोड़ रुपये है
  • 2018 में 48.50 लाख रुपये में पंजीकृत डुकाटी बाइक
  • 2017 में 2.11 करोड़ रुपये में पंजीकृत मासेराटी कार
  • अन्य वाहन – 87.65 लाख रुपये
  • फंड, म्यूचुअल फंड में निवेश – 1.41 करोड़ रुपये

Sushant Singh Rajput Networth

Investment :

  • चाँद पर ज़मीन का प्लॉट:
    सुशांत ने चाँद पर ज़मीन का प्लॉट खरीदा, जो मशहूर हस्तियों के बीच एक लोकप्रिय निवेश है।
  • वित्तीय संपत्ति:
    उनके पास एक मासेराटी क्वाट्रोपोर्टे कार थी और बताया जाता है कि वे कार लोन भी चुका रहे थे।
  • रियल एस्टेट:
    उनके पास पवनी में एक छोटा सा फार्महाउस और मुंबई के पास गोरेगांव में एक अपार्टमेंट था।

Car Collection :

  1. Maserati Quattroporte (Rs. 1.5 Crores)
  2. BMW Bike (Rs. 22 Lakh)
  3. Land Rover Range Rover Evoque
    (Rs. 60Lakhs)

Sushant Singh Rajput Death :

लेकिन 14 जून 2020 को, महज 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत का आत्महत्या करना सभी को परेशान एवं हैरान कर गया। उनके प्रशंसक एवं बॉलीवुड जगत उनकी मौत की खबर से सदमे में चला गया है।

फिलहाल उनकी आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। अभी तक उनकी मौत के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन उनकी मौत की वजह जो भी रही हो, वे आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हें, उन्होंने जिस तरह से अपने बिना किसी सपोर्ट के अपने बलबूते पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई वो वाकई तारीफ-ए काबिल है।

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने छोटे से जीवन सफर में यह साबित कर दिया कि अगर मंजिल को पाने की चाह हो और मजबूत हौसले हों तो, सफलता जरूर मिलती है।

Conclusion :

इस Success story of Sushant Singh Rajput in hindi से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आप को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली होगी। दोस्तो जीवन में सफल होने के लिए और इतिहास रचने के लिए हमें सफल लोगों की सफलता की कहानी पड़ते रहना चाहिए।

हम आपको इस website पर रोज एक successful बनाना आदमी की कहानी पब्लिश करते हैं। इसलिए आप billionairenetworth.com वेबसाइट को फॉलो जरूर करें और यह Success Story Of Sushant Singh Rajput को सभी दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म…… को पटना शहर (भारत) में हुआ।

21 जनवरी 1986

उनकी माँ का…… में स्वर्गवास हो गया था I

2002

नीरज पांडे की भारतीय क्रिकेटर महेन्द्रसिंग धोनी के जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’’ कब रिलीज हुई थी ?

2016

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top