गरीब परिवार जन्मे विजेंदर जी ने अपनी स्कूली शिक्षा भिवानी हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ली हुई है। बाद में उन्होंने भिवानी के वैश्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से बैचलर की डिग्री हासिल की हुई है। वह अपने बचपन से ही बॉक्सिंग में रूचि रखते है।

Introduction :
विजेंदर सिंह Boxer के पिताजी का नाम महिपाल सिंह बेनीवाल है। वह पेशे से एक बस ड्राईवर है । और माता का नाम श्रीमती कृष्णा देवी है। वह अपने परिवार की देखभाल करती है। उन्हें एक बड़ा भाई भी है ,जिसका नाम मनोज बेनीवाल है। वह भी एक अच्छे मुक्केबाजी है। वर्तमान समय में भारतीय सेना में कार्यरत हैं। Vijender Singh wife बताये तो उन्होंने 17 मई 2011 के दिन अर्चना सिंह से शादी की हुई है। उनके सुखी दाम्पत्य जीवन से एक बेटा भी है। जिसका नाम अरबीर सिंह रखा है I बहुत ही गरीब परिवार जन्मे विजेंदर जी ने अपनी स्कूली शिक्षा भिवानी के हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ली हुई है। बाद में उन्होंने भिवानी के वैश्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से बैचलर की डिग्री हासिल की हुई है। वह अपने बचपन से ही बॉक्सिंग में रूचि रखते है।
Biography :
विजेंदर सिंह का जन्म 29 अक्टूबर सन 1985 के दिन हरियाणा राज्य के कालूवास नाम के एक गाँव में हुआ। राज कुमार सांगवान ने 1990 की साल में अर्जुन अवार्ड जीता था। यह देखते हुए विजेंदर के भाई मनोज ने फैसला कर लिया की मुक्केबाजी सीखेंगे। उनके साथ विजेंदर ने भी मुक्केबाजी के खेल को सीखना शुरू कर दिया था। लेकिन 1998 की साल में भाई मनोज भारतीय सेना में भर्ती हो गए। बाद में वह भी अपने भाई के सहायक बने और विजेंदर के ट्रेंनिंग देना शुरू किया। धीरे धीरे वह मुक्केबाजी में महारथ हासिल करने में सफल हुए।वह मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने 1997 में सब-जूनियर नेशनल्स में एक रजत पदक और 2000 के नेशनल्स में पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। जिस भिवानी मुक्केबाजी क्लब में विजेन्द्र सीखते थे वहा राष्ट्रीय लेवल के मुक्केबाज जगदीश सिंह ने उन्हें सपोर्ट किया। जिसके चलते उन्हें स्टेट लेवल पर खेलने का मौका हासिल हुआ। 2003 की साल में विजेंदर भारत के मुक्केबाज चैंपियन बन चुके थे। इस तरह स्ट्रगल हुई और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
Career :
2004 से विजेंदर ने अन्तराष्ट्रीय लेवल पर खेलना शुरू किया था, एथेंस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में हिस्सा लिया था। वह तुर्की के मुस्तफा करागोल्ला से 20-25 स्कोर से हार गए थे। बाद में विजेंदर ने 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा बने वह उसमे सेमीफाइनल जीते मगर फाइनल में हार मिलने के कारन उन्हें कांस्य पदक मिला। उसी साल में हुए एशियाई गेम्स में उन्हें कई चोट आई लेकिन यहाँ भी कांस्य पदक हासिल हुआ। वर्ष 2008 में वह ओलंपिक के लिया पसंद हुए। 2008 में बेइजिंग ओलंपिक सिखने जर्मनी गए। उससे पहले उन्होंने प्रेसिडेंट कप टूर्नामेंट अच्छा परफॉम किया। बेइजिंग ओलंपिक में उन्होंने मुक्केबाजी में भारत के पहले कांस्य पदक विजेता हुए।
Boxer Vijender Singh को 2009 में ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड और पदम्श्री अवार्ड से सन्मानित किया उन्होंने कई अवार्ड और सन्मान अपने नाम किये है। Vijender Singh congress में चुनाव भी लड़े थे।2014 में विजेंदर ने बॉलीवुड में भी ट्राय किया था , फ़िल्म फगली में अक्षय कुमार के साथ उन्होंने काम किया। उस फिल्मे में एक पुलिस ऑफिसर का रोले किया था। वह हरियाणा पुलिस में DSP भी रह चुके है। सलमान खान के शो ‘10 का दम’ में भी आ चुके है। और रियलिटी शो नच बलिये में अभिनेत्री बिपाशा बासु साथ हिस्सा ले चुके है। MTV के रियलिटी शो ‘रोडीस X2’ में जज रह चुके है।

VijendarShingh Networth
Awards :
- एशियाई खेलों में कांस्य पदक
- राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक
- भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता
- बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक, ओलंपिक पदक
- इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने नंबर 1 स्थान दिया
Networth And Investment :
Networth :
- VijendraShingh Networth Is Around 6-7 crore.
Investment :
- Real Estate
- Private Equity
- Other Venture
- Publicly Traded Stocks
Car Collection :
- BMW C220
- Rnage Rover
- SKODA Aura

Conclusion :
इस Success story of विजेंदर सिंह in hindi से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आप को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली होगी। दोस्तो जीवन में सफल होने के लिए और इतिहास रचने के लिए हमें सफल लोगों की सफलता की कहानी पड़ते रहना चाहिए I
हम आपको इस website पर रोज एक successful बनाना आदमी की कहानी पब्लिश करते हैं। इसलिए आप billionairenetworth.com वेबसाइट को फॉलो जरूर करें और यह Success Story Of विजेंदर सिंह को सभी दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।
विजेंदर सिंह का जन्म कब हुआ था I
29 अक्टूबर 1985
विजेंदर सिंह कि नेटवर्थ कितनी है I
6-7 crore
Vijender Singh Boxer के पिताजी का नाम क्या है।
महिपाल सिंह बेनीवाल